किसी ने पूछा सफलता क्या है, वही पर खड़े मेरे दोस्त ने तुरंत ज़वाब दिया कि जब आपका हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाये तो वही सच्ची सफलता है, इतनी अच्छी बात सुनकर मुझसे रहा नही गया पूछने पर पता चला कि ये लाइन डॉ अब्दुल कलाम ने कही है उनकी इस बात को मैं हमेशा याद रखता हु दोस्तों जीवन में सफलता क लिए प्रयत्न ज़रूरी है …